सहरसा, सितम्बर 25 -- सहरसा। सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के पडरिया पंचायत अन्तर्गत अरसी चमगौरी से चिल्लारही तक जाने वाली मुख्य सडक निर्माण कार्य के एक वर्ष में ही ध्वस्त हो गया। जिससे सडक पर आवाजाही पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। मालूम हो कि उक्त सडक का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत कार्य प्रमंडल सिमरीबख्तियारपुर के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-2024 में लाखों की लागत से किया गया था।जिस सडक निर्माण कार्य गुणवत्ता का पालन नहीं करने का लोगों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है। जिस कारण कम समय में बीच सड़क में रेनकट होना सड़क के गुणवत्ता पर सवाल उठता है। उक्त सडक पर दोनों पुलिया के समीप पूरे सडक ध्वस्त हो गया है। करीब दो फीट सडक बचा हुआ है। जिस पर दो पहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर है। उक्त बाबत विभाग के सह...