मैनपुरी, नवम्बर 17 -- ब्लॉक क्षेत्र के गांव अरसारा का मुख्य मार्ग कई वर्षों से जर्जर होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग की खस्ताहाली के चलते दैनिक आवागमन अत्यंत कठिन हो गया है और बरसात के दिनों में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है। परेशान ग्रामीणों ने डीएम से जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग की है। कुसमरा-बेवर मार्ग के किनारे बसे अरसारा गांव को जोड़ने वाला यह मार्ग करीब एक किलोमीटर लंबा है। हाइवे से गांव तक जाने वाला यह रास्ता डामरीकरण युक्त है लेकिन लंबे समय से इसकी मरम्मत नहीं हुई। आरोप है कि जब भी सड़क खराब होती है, तो ठेकेदारों द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग कर औपचारिक मरम्मत कर दी जाती है। निर्माण की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने कई बार आवाज उठाई, लेकिन शिकायतों पर कोई ध्यान नह...