गढ़वा, नवम्बर 26 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत अरसली उत्तरी पंचायत में बुधवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उसमें विभिन्न विभागों से जुड़े 858 आवेदन प्राप्त हुए। उससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ नंद जी राम, सीओ शंभु राम, जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा और मुखिया इशरत जहां ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम लगाए गए विभागों के स्टॉल में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के 370, सर्वजन पेंशन योजना के 14, राशन कार्ड के लिए 20, श्रम विभाग के 8, आवास के लिए 185, स्वास्थ्य विभाग के 135, मनरेगा के 44 और सावित्रीबाई फूले के 8 आवेदन प्राप्त हुए। वहीं महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथियों के द्वारा 4 महिलाओं की गोद भराई और दो बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम ...