भागलपुर, दिसम्बर 24 -- एकचारी क्रिकेट लीग टूर्नामेंट सीजन-4 का उद्घाटन मैच अरसद 11 खड़गपुर और एमसीसी मिर्जापुर के बीच एकचारी हाई स्कूल खेल मैदान में खेला गया। मिर्जापुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 15 ओवर के मुकाबले में अरसद 11 खड़गपुर की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिर्जापुर की टीम 158 रन पर ऑलआउट हो गई और अरसद 11 खड़गपुर ने मुकाबला आठ रनों से जीत लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए पियूष मिश्रा को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 40 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं अंजनी ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 11 रन देकर तीन विकेट झटके। मैच के उद्घोषक अमित चौबे थे, जबकि स्कोरर की भूमिका तेजस और रिशु ने निभाई। इससे पहले टूर्नामेंट का शुभारंभ भोलसर पंचायत के मुखि...