नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में कई स्टार्स नजर आए थे जिनमें से एक अरशद वारसी भी हैं। अरशद ने फिल्म में गैगस्टर का किरदार निभाया है। अब अरशद ने बताया कि आर्यन ने उन्हें ऑफर देते हुए क्या कहा था और कैसे वह इस किरदार को करने के लिए जल्द तैयार हो गए थे।कैसे दिया था आर्यन ने ऑफर राज शमानी के पॉडकास्ट में अरशद ने कहा, 'आर्यन ने मुझे द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के लिए बुलाया। मैंने इसके बारे में कुछ सोचा ही नहीं था। वह मुझे कुछ ऐसा करवाना चाहते थे जो 1 दिन या 2 दिन का जॉब था। मैंने कहा मैं करूंगा। मुझे कुछ सुनने की जरूरत नहीं है, मुझे बस बता दो मुझे करना क्या है। आर्यन बोले सर, एक गैंगस्टर का रोल है जो हर बार हीरो को बचा देता है। मैंने कहा ओके...मैं कर रहा हूं।'शूटिंग एक्सपीरियंस सेट का एक एक्सपीरियंस शेयर करते हुए अरशद ने कह...