नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- माता-पिता और बच्चों के रिश्ते में प्यार, अपनापन और समझ सबसे बड़ी ताकत होती है। लेकिन कई बार इसी रिश्ते में छोटी-छोटी बातों पर टकराव शुरू हो जाता है। घर में बहस, नाराजगी और इस टकराव की वजह से रिश्तों में खटास आने लगती है। बच्चे बड़े होते हैं, उनकी सोच और विचार बदलने लगते हैं, जबकि पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे वही करें जो वे सही समझते हैं। यही टकराव धीरे-धीरे एक बड़ी दूरी में बदल जाती है। आखिर ऐसा क्यों होता है कि जिस रिश्ते में सबसे ज्यादा भरोसा होना चाहिए, वहीं सबसे ज्यादा झगड़े होते हैं? इस पर बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने राज शमानी के पॉडकास्ट में बहुत गहरी बात कही है, जो हर माता-पिता और बच्चे को समझनी चाहिए।पेरेंट्स और बच्चे के बीच झगड़े की असली वजह अरशद वारसी का कहना है कि पेरेंट्स अपने बच्चों से तब तक खुश...