मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 4 -- शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नफरत फैलाने का समर्थन करने वाले मौलवी अरशद मदनी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए उसके पुतले को फूकने का प्रयास किया। गुरुवार को शिवसेना नेता मनोज सैनी के आह्वान पर शिवसेना के दर्जनों पदाधिकारी पाल धर्मशाला पर एकत्र हुए और यहां से युवा जिला अध्यक्ष शैंकी शर्मा के नेतृत्व में अरशद मदनी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अहिल्याबाई चौक पर पहुंचे, जहां उन्होंने अरशद मदनी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अरशद मदनी के पुतले को आग लगाने का प्रयास किया, मगर मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने पुतले में आग लगने से रोक दिया, जिससे उत्तेजित कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन द्वारा जोरदार झड़प हुई। शिवसेना मंडल महासचिव राजेश कश्यप व नगर अध्यक्ष जितेंद्र गोस्वामी ने कहा कि नफरत फैलाने वालों का भारत की हर गली, ह...