अमरोहा, दिसम्बर 27 -- हसनपुर। सैदनगली क्षेत्र के गांव ढक्का में चल रहे उर्स में गुरुवार रात कव्वाली का आयोजन किया गया। मशहूर कव्वाल अरशद फरीद व अबरार साबरी बरेली ने अपनी बेहतरीन कव्वाली से समां बांध दिया। कव्वाली की शुरुआत हम्द व नात से हुई। इसके बाद सूफियाना कलाम पेश किए गया। कलाम पर मौजूद अकीदतमंद झूमते नजर आए। देर रात तक चले इस रूहानी महफिल में बड़ी संख्या में जायरीनों ने शिरकत की। इस दौरान कमेटी सदर अमीर नूर बाबा, सेक्रेटरी मुशाहिद, चौधरी रऊफ, दानिश मुबीन, कय्यूम अल्वी आदि मौजूद रहे। मुल्क में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ के साथ कव्वाली कार्यक्रम का समापन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...