मुंगेर, जनवरी 30 -- तारापुर, निज संवाददाता। गाजीपुर के ईदगाह मैदान में आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट मैच निर्मल सिंह इलेवन एवं अरशद खान इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर अरशद खान इलेवन ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में पांच विकेट खोकर 201 रन बनाया। शाहनवाज ने 33 गंदों में 71 रन बनाए। निर्मल सिंह इलेवन 16 ओवर में 152 रन ही बना पायी। समर सिंह ने 31 गेंदों में सर्वाधिक 71 रन बनाया। अरशद खान इलेवन 51 रनों से मैच जीत लिया। विजेता और उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि अफजल होदा, इमरान फिरदौसी ने ट्रॉफी दिया। अंपायर टीपू और अबू बकर थे। ---------- धौरी ने कल्याणपुर को 34 रनों से किया पराजित टेटियाबंबर, एक संवाददाता। प्रखंड के हाथीनाथ मैदान पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला धौरी बनाम कल्याणपुर टीम के बीच के खेला गया। टॉस कल्याणप...