बदायूं, नवम्बर 10 -- उसावां। कस्बा के वार्ड संख्या चार निवासी अरवेश यादव की पांच नवंबर को मेड़ के विवाद में हत्या कर दी गई थी। दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया रविवार को मृतक के घर पहुंचे और मृतक को श्रद्धाजंलि अर्पित की। विधायक ने पीड़ित परिजनों से मिलकर उनको ढांढ़स बंधाया और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने प्रशासन से बात कर परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती, ऐसी घटनाओं की जितनी निंदा की जाए कम है। शाहजहांपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...