भागलपुर, अक्टूबर 24 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान में टाट लगाने को लेकर सर में ईंट से मार कर हत्या कर देने के मामले में मृतक के पिता द्वारा मुरली यादव समेत चार महिला, दो नाबालिग एवं तीन अन्य कुल दस लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने घटना में आरोपित एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी में मृतक के पिता विश्वनाथ यादव ने आरोप लगाया गया है कि गुरुवार को सपरिवार अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे। इसी बीच जमीनी विवाद के कारण जान मारने के नियत से मुरली यादव, सुनील यादव, अनिल यादव, विजेन्द्र यादव, प्रियांशु कुमार, गोलू कुमार हरवे हथियार से लैस होकर मेरे दरवाजे पर आकर गाली गलौज करते हुए मुझे तथा मेरे एकलौते पुत्र अरविन्द कुमार यादव उर्फ बेचन यादव (50) को उक्त सभी ने मिलकर अंधाध...