सुपौल, सितम्बर 7 -- सुपौल, हिंदुस्तान संवाददाता सुपौल नगर परिषद के नए कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने निर्वात मां कार्यपालक पदाधिकारी देवर्षि रंजन की जगह ली है। शनिवार को पदभार लेते ही उन्होंने मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव की अध्यक्षता में वार्ड परिषदों के साथ बैठक की। ईओ श्री सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य शहर के विकास कार्यों में प्रगति लाना और सुचारू संचालन सुनिश्चित करना है। मौके पर सीटी मैनेजर सहित सभी वार्ड पार्षद और नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...