बलरामपुर, नवम्बर 12 -- बहराइच। केन्द्र सरकार की ओर से जनजातीय गौरव पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस वर्ष जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर इसका समापन होगा। 15 नवंबर को किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्वायत्तशासी संस्था के सेंटर फॉर हिस्टारिकल स्टडीज की ओर से थारू जनजाति के दो प्रतिभाशाली छात्रों को जनजातीय प्रतिभा सम्मान प्रदान किया जाएगा। प्रभारी डॉ.सत्यभूषण सिंह ने बताया कि नवनीश कुमार व अरविंद कुमार सहित अन्य प्रतिभाशाली जनजातीय छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...