पूर्णिया, अप्रैल 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के पद पर विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रो. अरविंद कुमार वर्मा को नियुक्ति हुई है। इस संदर्भ में सोमवार को कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के आदेशानुसार पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके अलावा प्रो. अजय कुमार पांडे को उप परीक्षा नियंत्रक के कर्तव्यों से मुक्त कर दिया गया है और उन्हें परीक्षा नियंत्रक का प्रभार प्रो. अरविंद कुमार वर्मा को सौंपने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा शैलेन्द्र कुमार राकेश को पूर्णिया विश्वविद्यालय का भूसंपदा पदाधिकारी बनाया गया है जबकि सहायक प्रोफेसर ज्ञानदीप गौतम को विश्वविद्यालय के सहायक रजिस्ट्रार प्रशासन टू की जिम्मेदारी सौंपी गई है।...