लखीसराय, मई 21 -- लखीसराय, हि.प्र.। पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के युवा स्वाभिमान न्यास परिषद के केंद्रीय प्रभारी राकेश ने संगठन को लेकर लखीसराय के दो लोगों को नया दायित्व दिया है। पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अरविंद कुमार भारती को प्रोन्नत करते हुए राज्य कार्यकारिणी का सदस्य और ज्वाला सिंह को जिला कार्यकारी सचिव मनोनित किया गया है। नए दायित्व मिलने पर उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। पतंजलि परिवार लखीसराय के जिला संरक्षक डॉ कुमार अमित, मनोरंजन कुमार, मनीष कुमार ने दोनों लोगों को मिले नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...