बोकारो, जुलाई 5 -- बेरमो, प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलनकारी अरविंद कुमार महतो की 18वीं पुण्यतिथि पर प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी बेरमो कोयलांचल के मैट्रिक व इंटर में प्रथम, द्वितीय व तृतीय उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि में बेरमो एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी, सीसीएल ढोरी, बीएंडके व कथारा जीएम, सामाजिक कार्यकर्ता और समाज के गण्यमान्य उपस्थित होंगे। आयोजन को सफल बनाने को लेकर बैठक करगली गेट स्थित आजसू पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को केंद्रीय सचिव संतोष कुमार महतो की अध्यक्षता में की गई। कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए इस तरह का आयोजन होना चाहिए। केंद्रीय सदस्य महेंद्र चौधरी, फुसरो नगर अध्यक्ष महेश देशमुख, सचिव मनोज महतो (गो...