जहानाबाद, जून 8 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर प्रखंड के बहादुरपुर गांव निवासी भाजपा नेता अरविंद कुमार सिंह को बिहार राज्य श्रमिक आयोग का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर अरवल एवं उनके गांव बहादुरपुर के लोगों में खुशी व्याप्त है। श्रमिक आयोग का उपाध्यक्ष बनने पर अरवल एवं गांव के लोगों ने उन्हें बधाई दी है। गांव के लोगों का कहना है कि शुरू से ही अरविंद कुमार सिंह पार्टी के प्रति वफादार होकर काम करते रहे हैं। लगातार मेहनत एवं ईमानदारी पूर्वक काम से खुश होकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा उन्हें श्रमिक आयोग का उपाध्यक्ष बनाया है। बधाई देने वालों में गुड्डू सिंह, परमेंद्र कुमार, कौशल सिंह, सुनील सिंह, उपेंद्र सिंह, सुधीर कुमार, भोला सिंह, अवधेश सिंह, गोपाल सिंह, अनिल सिंह, सहित गांव के दर्जनों लोग शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...