बदायूं, दिसम्बर 15 -- बदायूं, संवाददाता। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय महामंत्री अतुल मिश्रा के द्वारा अरविंद राना डीसीपीएम व प्रदेश संगठन मंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया। इस पर अरविंद राना को सीएमओ डॉ रामेश्वर मिश्रा ने कार्यालय में स्वागत व सम्मान किया। कहा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा दिये गये जिम्मेदारी को बखूबी निर्वहन करें। रविवार को डीसीपीएम अरविंद राणा के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद बदायूं संजय आर्य द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए व बधाई दी। प्रांतीय उपाध्यक्ष से कहा गया कि आपके प्रांतीय नेतृत्व से पूरे सूबे के सभी विभागों में कार्यरत कार्मिकों को आपसे मदद मिलेगी व परिषद को ...