साहिबगंज, नवम्बर 22 -- बरहरवा। नगर पंचायत क्षेत्र स्थित अरविंद पाठशाला के प्रांगण में आत्मनिर्भर भारत शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य जयकांत महतो, शिक्षक सीमानंद पंडित, अनीता बाला सरकार, गौतम बनर्जी, शुभंकर दास, गौतम कुमार, अजय कुमार अनीता मरांडी, शबाना खातून तथा सेविका कृष्णा देवी मौजूद रहीं।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आत्मनिर्भर भारत अभियान के जिला संयोजक कुशमाकर तिवारी थे। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर भारत अभियान की महत्ता, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं वंदे मातरम् विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उनके उद्बोधन से बच्चों ने राष्ट्रनिर्माण और आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर होने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत व भाषण भी प्रस्तुत किए गए। समारोह सफलतापूर्वक संपन्...