सिमडेगा, अगस्त 7 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। अरविंद तिर्की ने नगर परिषद के नए प्रशासक के रुप में गुरुवार को प्रभार ग्रहण किया। मौके पर निवर्तमान प्रशासक समीर बोदरा ने अरविंद तिर्की को प्रभार देते हुए नगर परिषद के भौगोलिक स्थिति के संबंध में जानकारी दी। इधर प्रभार ग्रहण करने के बाद नप के अधिकारियों और कर्मियों ने बुके देकर नए प्रशासक का स्वागत किया। मौके पर प्रशासक अरविंद तिर्की ने कहा कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने के लिए अपना पूरा योगदान देगें। उन्होंने कहा कि शहर के सभी लोग, जनप्रतिनिधि के सहयोग से शहर में विकास कार्य करते हुए लोगों को नगरीय सुविधा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी। मौके पर नगर प्रबंधक आकाश डेविड सिंह, अर्पण इंदवार सहित नप के सभी कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...