नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, अगस्त 12 -- दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में दिल्ली पुलिस को जल्द जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की ओर से सीडी की जांच रिपोर्ट अदालत में दाखिल की गई। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा मित्तल ने सीलबंद रिपोर्ट और परिणाम को रिकॉर्ड पर लिया। मजिस्ट्रेट ने कहा, "एफएसएल की ओर से रिपोर्ट दायर की गई है जिसमें कहा गया कि एफएसएल परिणाम एक अगस्त को एकत्र किया गया था।" जांच अधिकारी (आईओ) ने कहा कि उन्हें रिपोर्ट की कॉपी नहीं मिली है, जो चार्जशीट तैयार करने के लिए आवश्यक थी, जिसके बाद अदालत ने एफएसएल को एक सप्ताह के भीतर जांच अधिका...