नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल का एक ट्वीट चर्चा में है। इसमें उन्होंने एक वेब सीरीज का जिक्र किया है। लिखा है कि यह आज की राजनीति की गंदी हकीकत दिखाती है। उन्होंने टीम की तारीफ भी की है। केजरीवाल ने जिस वेब सीरीज के बारे में लिखा है, वो है महारानी 4। एक इस ट्वीट पर कुछ लोग ट्रोलिंग भी कर रहे हैं।केजरीवाल ने किया ये ट्वीट दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में एक वेब सीरीज की तारीफ की। उन्होंने लिखा है, SonyLIV की महारानी 4 वेबसीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए। यह आज की पॉलिटिक्स की गंदी सच्चाई बयां करती है। टीम ने जिस बहादुरी से इसे दिखाया है उसके लिए शाबाशी। U must watch Maharani 4 webseries on @SonyLIV. It depicts the ugly reality of today's politics. Kudos to entire team for showing courage.— A...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.