नई दिल्ली, जनवरी 30 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव में यमुना के पानी से जुड़ी बयानबाजी लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज 4 नेताओं के लिए 7 पीपीएम अमोनिया वाले ज़हरीले पानी की 4 बोतलें तैयार कीं और कहा कि इन्हें नेताओं के घर भेज रहा हूं। इसमें राहुल गांधी का नाम भी शामिल है। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन से 4 नेता शामिल हैं और केजरीवाल ने क्या कहा। केजरीवाल ने कहा कि कल नायब सैनी जी ने एक नौटंकी की और खुद ही फंस गए। केजरीवाल बोले कल नायब सैनी जी ने कहा कि मैं पल्ला जाकर सबके सामने पानी पियूंगा और उन्होंने पानी पिया। इसके बाद केजरीवाल ने मंच से एक वीडियो दिखाई, जिसे दिखाते हुए बोले कि उन्होंने पानी पिया और फिर फेंक दिया। इस पानी में या तो इतनी ज्यादा बदबू थी या फिर जिस तरह से इन्होंने फेंका ऐसे लग रहा है कि उल्टी आ ग...