नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज प्रदूषण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने प्रदूषण खत्म ना कर पाने को लेकर माफी मांगी और कहा कि 8- 9 महीने में किसी भी सरकार के लिए ऐसा करना संभव नहीं है। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा और इस 'बीमारी' का जिम्मेदार ठहराया। हालांकि अब आम आदमी पार्टी ने सिरसा पर पलटवार किया है और उन पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी के दिल्ली के मुखिया सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली वाले इसलिए नाराज नहीं है कि प्रदूषण बढ़ गया बल्कि इस बात से गुस्से में है कि सिरसा पर्यावरण मंत्री के तौर पर और रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री के तौर पर लोगों के साथ फ्रॉड कर रही हैं। उन्होंने एक्यूआई के आंकड़ों में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया और कहा कि स...