नई दिल्ली, फरवरी 3 -- गड़बड़ी रोकने के लिए लाए बेवसाइट केजरीवाल बोले कि हमने एहतियात के तौर पर एक बेवसाइट बनाई है। महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव से जो सीख मिली, उससे हमने ये तय किया है कि पांच तारीख की रात को इस बेवसाइट के ऊपर हर पोलिंग बूथ की ये छह जानकारियां उस पर डाल देंगे। ताकि मशीनों के साथ छेड़छाड़ ना की जा सके।बेवसाइट में डालेंगे ये छह जानकारियां 1- पोलिंग बूथ का नाम या नंबर क्या है। 2- पोलिंग बूथ के प्रिसाइडिंग ऑफिसर का नाम। 3- कंट्रोल यूनिट की आईडी क्या है। 4- उस बूथ पर रात तक (टोटल) कितने वोट पड़े। इससे पता चलेगा कि अगर 800 वोट पड़े हैं तो वोटिंग 800 की ही होगी। 5- जो मशीन शाम तक काम कर रही थी, उसमें शाम तक कितनी बैटरी रह गई यानी बैटरी चार्ज्ड पर्सेंटेज। केजरीवाल ने कहा कि अगर बाद में उसे बदला गया, तो पता चल जाएगा कि जब लेकर गए...