सहारनपुर, फरवरी 22 -- नागल। गुड गजपुर के ग्राम प्रधान पद सहित ब्लॉक के नौ पंचायत सदस्यों हेतू उपचुनाव में सभी के निर्विरोध निर्वाचित होने पर ब्लॉक परिसर में निर्वाचन अधिकारी विजेंद्र बालियान ने प्रमाण पत्र सौंपे। बता दें कि गुड गजपुर की ग्राम प्रधान गीता देवी ने अपने पति रोहताश कुमार की मौत के बाद प्रधान पद से इस्तीफा दे देते हुए पति के स्थान पर सफाई कर्मी की नौकरी ले ली थी। जिसके चलते यह पद रिक्त चला आ रहा था। उपचुनाव हेतू प्रधान पद पर अरविंद कुमार ने नामांकन दाखिल किया था। ब्लॉक में रिक्त चल रहे नौ पंचायत सदस्यों हेतू भी सभी पदों पर एक-एक ही नामांकन दाखिल हुए थे। शुक्रवार को सभी के निर्विरोध निर्वाचित होने पर निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र सौंपें गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...