काशीपुर, मई 5 -- जसपुर। आढ़ती यूनियन के चुनाव में अरविंद कुमार चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। सोमवार को मंडी समिति परिसर में मंडी समिति सचिव शैलेंद्र माहरा, व्यापार मंडल के पूर्व महामंत्री विमल अग्रवाल, अंकुर बंसल को चुनाव अधिकारी बनाया गया। अध्यक्ष पद के लिए आढ़ती नाजिम ने अरविंद कुमार का प्रस्ताव रखा। इस पद पर कोई दूसरा नाम न आने पर सर्व सम्मति अरविंद कुमार को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया गया। इसके बाद अरविंद कुमार ने राजू बत्रा को उपाध्यक्ष, अमान अली महासचिव, सोमपाल कोषाध्यक्ष, इमरान अली को प्रचार मंत्री बनाया। यहां नाजिम, कामिल, लवकुश, हादी हसन, रवि पहलवान, वीरेंद्र, अर्जुन, अदित्य ने कमेटी को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...