रुद्रपुर, मार्च 7 -- सितारगंज। जिला पंचायत राज अधिकारी सुशील मोहन डोभाल ने अरविंदनगर के पूर्व प्रधान व वर्तमान में प्रशासक से क्षेत्र में लगे फ्लैक्सी बोर्ड हटाने के आदेश जारी किए हैं। आरटीआई कार्यकर्ता निखिलेश घरामी की डीएम से की शिकायत पर हुई जांच के बाद आदेश जारी किए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी डोभाल के पांच मार्च के आदेश में कहा कि ग्राम सभा अरविंदनगर में प्रशासक ने फ्लैक्सी में अपनी फोटो के नीचे प्रधान व पति के फोटो में प्रधान प्रत्याशी लिखा है। जबकि प्रधान का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। जांच में इसे अवैध माना है। आदेश में फ्लैक्सी नहीं हटाने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को आदेश का पालन कराने को निर्देशित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...