रुद्रपुर, अगस्त 6 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। बरसात का पानी भरने से सितारगंज के अरविंदनगर, झाड़ी में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। गावों में तीन फीट तक पानी बह रहा है। सौ से अधिक घर जलमग्न हैं। बुधवार की सुबह होते ही घर खाली कर सुरक्षित स्थानों को जाने लगे। ग्रामीणों ने बताया मंगलवार रात हुई बरसात के बाद, गांव में पानी भरना शुरू हुआ। सुबह होने तक गांव में करीब तीन फीट तक पानी भर गया। वहीं, बाराकोली रेंज के जंगल से सटे करीब 50 घरों में पांच फीट तक पानी भर गया। यह पानी बैगुल नदी का ओवरफ्लो होकर व मूसलाधार बारिश का बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि रात भर बैगुल नदी का पानी घरों में घुसने व बाढ़ आने की आशंका में जागते रहे। बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे डर के साए में सुबह होने तक बैठे रहे। सुबह होते ही उन्होंने अपने घर को खाली करना शुरू कर दिया। ...