आरा, जुलाई 12 -- आरा, एक संवाददाता। भोजपुर जिला प्राइवेट अरवा राइस मिलरों की बैठक आरा परिसदन में बिहार राज्य प्राइवेट राइस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सचित कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये। विभिन्न मुद्दों को लेकर आगामी 13 जुलाई को पटना रवीन्द्र भवन में होने वाली व्यावसायिक सभा में सरकार के समक्ष मांग की जायेगी और आन्दोलन भी होगा। बैठक में बरिन्द्र साह, जगरनाथ साह, रविन्द्र कुमार सिंह, संटू चौधरी, अमित सिंह, सत्येन्द्र सिंह व उपेन्द्र सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद थे। बैठक में सदस्यों ने कहा कि एक देश में एक कानून होना चाहिए, जबकि बिहार में सभी राज्यों से अलग कानून चल रहा है। उदाहरण स्वरूप देश के सभी राज्यों में प्राइवेट अरवा राइस मिलरों के अरवा चावल की खरीदारी की जा रही है, जबकि बिहार में अरवा ...