गाज़ियाबाद, दिसम्बर 20 -- गाजियाबाद। दिनेश राज अकादमी के मैदान पर शनिवार को बीआर शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। अरवाचीन स्कूल और दिनेश राज अकादमी के बीच मैच हुआ जिसमें अरवाचीन स्कूल ने चार विकेट से जीत हासिल कर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की। दिनेश राज अकादमी ने बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। देव भाटी ने 80 और आरव यादव ने 35 रन बनाए। दूसरी टीम से शशि भान, आदर्श तिवारी और रौनक भाटिया ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अरवाचीन स्कूल की टीम ने 34.5 ओवर में छह विकेट खोकर 178 रन बना लिए। कनव खन्ना ने नाबाद 102 रन की पारी खेली। दिनेश राज अकादमी से गेंदबाजी में आरुष पांडेय ने तीन और देव भाटी ने दो विकेट लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...