जहानाबाद, सितम्बर 5 -- अरवल, निज संवाददाता। अति पिछड़ा विचार मंच के तत्वाधान में एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता डॉ चंद्रभूषण सिंह चंद्रवंशी ने की। बैठक में मंच ने निर्णय लिया कि अरवल में अति पिछड़ों की आबादी के आधार पर अति पिछड़ा समाज का बेटा को टिकट दिया जाए। अति पिछड़ा के स्थानीय बेटा को अगर टिकट मिलता है तो अरवल विधानसभा से विधानसभा में जोरदार तरीके से भेजने का काम समाज करेगा। अति पिछड़ा की आबादी अरवल में 40 प्रतिशत है। इस हिसाब से अति पिछड़ा के बेटा को टिकट मिलना चाहिए। बैठक में झांसी चौधरी, शंकर साहनी, रमभू पंडित, प्रमोद विश्वकर्मा, शेषनाग ठाकुर, दिनेश शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी, पूर्व मुखिया रविंद्र राम, पूर्व मुखिया आनंद किशोर यादव, वीरेंद्र चंद्रवंशी, गुड्डू चंद्रवंशी, सुदर्शन चंद्रवंशी, शंकर विश्वकर्मा, वीरेंद्र चौधरी, मुन्...