जहानाबाद, जनवरी 28 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। नगर परिषद के वार्ड नंबर 6 अरवल सिपाह में रविवार की रात चोरों ने बिगन मोची के मकान में घुसकर करीब दो लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। हालांकि गृहस्वामी को रात में चोरी की भनक नहीं लगी। सुबह जब घर के लोग जागे तो देख की बक्सा खुला हुआ है एवं घर में रखे नगद 70 हजार एवं करीब एक लाख रुपये के गहने की चोरी कर ली गई है। इस बात की जानकारी घर के मालिक बिगन मोची के द्वारा सदर थाने में दी गई। सूचना के बाद सदर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पूरी मामले की जांच कर रहा है। उसी मुहल्ले में दो दिन पहले अज्ञात चोरों के द्वारा अक्षय यादव के मोटर की चोरी की गई थी। इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि बिगन मोची के घर से नग...