जहानाबाद, अप्रैल 12 -- अवैध वसूली की शिकायत पर डीएसपी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी के द्वारा की गयी जांच जांच रिपोर्ट आने के बाद अरवल सदर थाने में एफआईआर दर्ज एसपी के द्वारा इसके पूर्व की गयी थी निलंबन की कार्रवाई अरवल, निज संवाददाता। अवैध वसूली और रंगदारी मांगने के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अरवल थाना में पदस्थापित दो सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। होटल के संचालक का भयादोहन कर पैसा वसूली करने के मामले में सदर थाने में पदस्थापित दारोगा धीरज कुमार सिंह एवं विकास कुमार, सदर थाने के मुंशी गौतम कुमार एवं सिपाही विशाल कुमार को पहले ही निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद जांच कमेटी की रिपोर्ट पर विभागीय कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।...