जहानाबाद, नवम्बर 15 -- अरवल, निज प्रतिनिधि दोनों विधान सभा में 14 प्रत्याशी को नोटा से भी कम मत प्राप्त हुए। अरवल में 15 प्रत्याशी और कुर्था में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे थे। कुर्था विधानसभा में 8 और अरवल विधानसभा में 6 प्रत्याशियों को नोटा से भी कम मत प्राप्त हुए। अरवल विधानसभा में भाजपा के मनोज कुमार को 79 हजार 854, माले के महानंद सिंह को 65 हजार 761, निर्दलीय वीरेंद्र प्रसाद को 3879, बहुजन समाज पार्टी के शेखर राम को 3719, जन सुराज के कुंती देवी को 3376, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पंचम कुमार को 3176, सत्येंद्र प्रसाद शर्मा निर्दलीय प्रत्याशी को 2726, राष्ट्रीय लोक मोर्चा जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी दिव्या भारती को 1724, निर्दलीय प्रत्याशी अमितेश कुमार को 1617, निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार संतोष को 1439, जनशक्ति जनता दल अरुण ...