जहानाबाद, अगस्त 31 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। अरवल में भूमिहार विकास मोर्चा की बैठक मेहंदिया पहलेजा पंचायत के पूर्व मुखिया मेघनाथ शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्व समिति से विकास मोर्चा का संयोजक मनोज मुखिया को एवं सहसंयोजक समाजसेवी विक्रम कुमार को मनोनीत किया गया। 51 सदस्य समिति का भी गठन किया गया। सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि एनडीए गठबंधन के साथ 1996 से पूरा भूमिहार समाज साथ रहा है। कुर्था में सुचित्रा सिन्हा को भूमिहार समाज ने ही मत देकर 2005 में चुनाव जिताने का काम किया था। किंतु 2009 में पति पत्नी जदयू छोड़कर भाग गए। और लगातार एनडीए को हराने के लिए काम करते रहे। भूमिहार समाज की भागीदारी अरवल से प्रतिनिधि के रूप में अवश्य करने पर एनडीए गठबंधन विचार करे अन्यथा समाज अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगा। भूमिहार समाज एक बुद्धिजीवी ...