जहानाबाद, अगस्त 17 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अरवल विधानसभा अंतर्गत भाजपा तेलपा मंडल की बैठक ग्राम केयाल में मुकेश भगत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्य समिति सदस्य भास्कर कुमार उपस्थित हुए। बैठक की शुरुआत वंदे मातरम के गायन से की गई। उसके बाद मुख्य अतिथि भास्कर कुमार को अंग वस्त्र से स्वागत मंडल अध्यक्ष के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भास्कर कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी चुनावी मूड में पूर्ण रूप से आ चुकी है। आगामी विधानसभा चुनाव में आप सभी कार्यकर्ता के मेहनत से इस बार अरवल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी को चुनाव जीत कर विधानसभा में भेजने का काम किया जाएगा। सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ को सशक्त एवं मजबूत करने का काम करें। जब हम बूथ ...