जहानाबाद, मई 9 -- सभी प्रखंडों में खेती के लिए बनाया जाएगा क्लस्टर जिले में 625 किसानों को क्लस्टर से जोड़कर खेती के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित अरवल, निज संवाददाता। संयुक्त कृषि भवन के सभागार में जिला कृषि पदाधिकारी सुष्मिता की अध्यक्षता में प्राकृतिक खेती के बढ़ावा देने के लिए समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में कृषि विभाग बिहार पटना से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप जिले में प्राकृतिक खेती करने का एक्शन प्लान तैयार किया गया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि जिले में 250 हेक्टेयर में प्राकृतिक खेती करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। प्राप्त लक्ष्य के अनुसार सभी प्रखंडों में क्लस्टर बनाकर प्राकृतिक खेती की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक क्लस्टर में 125 किसान को शामिल किया जाएगा। इस तरह अरवल जिले में 625 किसानों को जोड़कर क्लस्टर बनाकर प्राकृतिक खेती की ...