जहानाबाद, मई 25 -- अरवल, निज संवाददाता। पटना से दाउदनगर जाने के क्रम में अरवल भगत सिंह चौक पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल मालाओं एवं अंग वस्त्र से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विक्रमगंज के दुर्गाडीह में प्रस्तावित जनसभा में अरवल से वृहद संख्या में चलने के लिए आह्वाहन किया। उन्होंने अरवल के व्यवसायी भाइयों को आमंत्रण पत्र देकर पीएम नरेन्द्र मोदी के जनसभा में पहुंचकर उनके सम्बोधन को सुनने के लिए आम्त्रिरत किया। उन्होंने बताया कि पहलगाम हमला के बाद बिहार की धरती से ही आगाज करके गए थे और भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तानी आतंकवादियों को मिट्टी में...