जहानाबाद, अगस्त 17 -- किंजर, एक संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में झंडोतोलन करने के बाद अपने संबोधन में कई जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की बात कही जिसमें अरवल जिला भी शामिल है। इस ऐतिहासिक घोषणा के बाद किंजर निवासी भाजपा की संगठन मंत्री मीरा सिंह, संगठन महामंत्री संजीत कुमार सिंह, करपी मंडल अध्यक्ष भरत कुमार यादव, जेठीयारा ग्राम निवासी जदयू के प्रदेश नेता दिलीप कुमार, खोजन ग्राम के परमानंद सिंह, अधिवक्ता सह भाजपा नेता डॉक्टर साबिर हुसैन, अधिवक्ता अजय कुमार उज्जवल, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, किसान नेता गोरख सिंह, प्रोफेसर नरेंद्र सिंह चुन्नू, समाजसेवी सत्यानंद दिवाकर ने मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया है। साथ ही कहा है कि अरवल जिले के वासियों के लिए मेडिक...