जहानाबाद, फरवरी 2 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आवास के पीछे नहर से 30 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। उसके बाद अगल-बगल के लोगों के द्वारा सदर थाने की सूचना दी गई कि एक युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी के द्वारा पुलिस पदाधिकारी विकास कुमार को पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर भेजा गया। पुलिस पदाधिकारी द्वारा नहर के पानी से युवक का शव निकला गया। शव की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के शव को पुलिस टीम के द्वारा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया जहां पर पुलिस पदाधिकारी के देखरेख में शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा किया गया। शव को पहचान के लिए रखा गया है। पुलिस पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि पहचान के लिए 72 घंटा शव रखा जाएगा। उसके बाद ही आगे की कानूनी कार्रवा...