जहानाबाद, फरवरी 19 -- अरवल, निज प्रतिनिधि जिले में 15 परीक्षा केंन्द्रों पर वार्षिक माध्यमिक (सैद्धातिक) परीक्षा 2025 का स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सफल संचालन किया गया। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए जिला से लेकर अनुमंडल के पदाधिकारी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। प्रथम पाली में विद्यार्थियों की संख्या 8863 के विरूद्ध 8806 उपस्थित रहे जबकि 257 अनुपस्थित पाये गये। वहीं द्वितीय पाली में विद्यार्थियों की संख्या 8069 के विरूद्ध 8479 उपस्थित एवं 190 अनुपस्थित पाये गये। इस प्रकार तीसरे दिन बुधवार को दोनों पालियों में कुल 447 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है। मिली जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल से 16 अनुपस्थित, बालिका उच्च विद्यालय अरवल से 25 अनुपस्थित, जी ए उच्च विद्यालय अरवल से पांच अनुपस्थ...