जहानाबाद, जनवरी 29 -- अरवल निज संवाददाता। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के द्वारा अरवल जिला इकाई संगठन की विस्तार करते हुए जिला इकाई कमेटी में जिला प्रवक्ता पद पर अधिवक्ता संजय कुमार को मनोनीत किया है। मनोनयन के बाद संजय कुमार ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर जी एवं प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती को आभार प्रकट किया है। प्रवक्ता संजय कुमार ने बताया कि प्रशांत किशोर ने मेरी योग्यता को निखारने का मौका दिये है। उन्होने आगे कहा कि मैं अपने कर्तव्य को जिम्मेवारी पूर्वक निभाउंगा। जिला कमिटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र कुमार, महासचिव नरेश शर्मा एवं अन्य पदाधिकारीगण को बधाई देता हूं। इसके साथ ही अरवल जिला के प्रभारी नंदकिशोर यादव एवं राज्य कोर कमिटी सदस्य,रंजय कुमार को बधाई दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...