जहानाबाद, दिसम्बर 27 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस द्वारा सोनवर्षा क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए भूमि की उपलब्धता के संबंध में भौतिक सत्यापन एवं स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा प्रस्तावित स्थल की भौगोलिक स्थिति, कुल उपलब्ध भूमि, भूमि की प्रकृति, आवागमन की सुविधा, विद्युत, जल स्रोत सहित अन्य आधारभूत संरचनाओं की उपलब्धता का गहन अवलोकन किया गया। साथ ही संबंधित अंचल एवं राजस्व पदाधिकारियों से भूमि स्वामित्व, विवाद रहित स्थिति तथा अभिलेखों की जानकारी प्राप्त की गई। जिला पदाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र का विकास जिले में रोजगार सृजन, स्थानीय आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन तथा निवेश के अवसरों में वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्द...