निज संवाददाता, दिसम्बर 17 -- बिहार के अरवल जिले से आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात करपी के तेलपा थाना क्षेत्र स्थित सूबेदार बीघा गांव की है। आंगनबाड़ी केंद्र राधेनगर की सहायिका 38 वर्षीया शिव कांति देवी की मंगलवार रात पीट पीट कर हत्या कर दी गई। सहायिका सूबेदार बीघा गांव की रहने वाली थी। परिजन ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि परिजन को जब वारदात की सूचना मिली तो जख्मी सहायिका को लेकर वे उसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहर तेलपा में पहुंचे। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें अरवल सदर अस्पताल ले गए। अरवल से महिला को पटना रेफर कर दिया गया है। बाद में परिवार के लोग महिला को लेकर पटना के मेदा...