बिहारशरीफ, सितम्बर 2 -- अरवल-बिहारशरीफ सड़क बनेगा फोरलेन, आना-जाना होगा आसान तेल्हाड़ा और बिहारशरीफ में बाईपास, तो परवलपुर में बनेगा एलीवेटेड रोड नालंदा जिले की 35 किलोमीटर सड़क टू-लेन से होगी फोर लेन फोटो : अरवल रोड : कलेक्ट्रेट में मंगलवार को अरवल बिहारशरीफ सड़क फोरलेन निर्माण को लेकर सार्वजनिक परामर्श और सहमति के लिए बैठक में शामिल सांसद कौशलेंद्र कुमार, डीएम कुंदन कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। अरवल-बिहारशरीफ एनएच-33 को टू-लेन से फोरलेन बनाया जाएगा। इसके फोरलेन बनने से लोगों को जहानाबाद, अरवल व उससे आगे आना-जाना आसान हो जाएगा। इसके बनने से इन तीनों जिलों के 300 से अधिक गांवों की 10 लाख आबादी को सीधा फायदा होगा। इसपर यातायात को बेहतर बनाए रखने के लिए तेल्हाड़ा व बिहारशरीफ शहर के पास बाईपास बनाया जाएगा। वहीं परवलपुर में एलीवेटेड रोड...