पटना, अगस्त 7 -- भवन निर्माण विभाग ने अरवल और नवादा में नवनिर्मित अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू विद्यालय भवन को पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को सौंप दिया। गुरुवार को भवन निर्माण विभाग के अनुसार, यह नवनिर्मित विद्यालय भवन में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। विद्यालय में 520 छात्राओं के लिए रहने की सुविधा उपलब्ध है। इसमें कक्षा 6 से 12 तक नि:शुल्क शिक्षा एवं आवासीय सुविधा दिया जाता है। इन विद्यालयों में प्रवेश पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा आयोजित वार्षिक प्रवेश परीक्षा होता है। इन विद्यालयों में जीविका मेस चलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...