जहानाबाद, दिसम्बर 30 -- अरवल, निज संवाददाता। कार्यालय नगर परिषद अरवल में नगर पालिका बोर्ड की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी ने की। बैठक के दौरान मुख्य पार्षद साधना कुमारी के द्वारा बताया गया कि नगर परिषद क्षेत्र में संचालित जल-नल योजना में जहां मरम्मत की आवश्यकता है, उन सभी जगहों पर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। कई लाभुकों को नया कनेक्शन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही एक वॉटर पार्क एवं नगर पार्क का निमार्ण हो जहां लोगों को बैठने एवं व्यायाम करने में परेशानी न हो। नगर क्षेत्र में एक पुस्तकालय का निर्माण हो ताकि बच्चों को पढ़ने में समस्या का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर विधायक मनोज शर्मा को नगर अध्यक्ष साधना कुमारी, उपाध्यक्ष जमीला खातून, कार्यपालक पदाधिकारी मोनू कुमार, सशक्त स्थायी समिति के सदस्यगण एवं समस्त व...