जहानाबाद, नवम्बर 5 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जीविका दीदियों द्वारा अरवल ने ठाना है, मतदान प्रतिशत बढ़ाना है के संकल्प को मूर्त रूप देने हेतु विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत जीविका समूहों की महिलाओं ने बम्मई, हृदयचक, खड़ासीन, डंगरा आहर, पिपरा बंगला और करपी क्षेत्रों में आकर्षक रंगोलियों बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इन रंगोलियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का ध्यान आकर्षित किया और मतदान के प्रति उत्साह का वातावरण बनाया। इसके साथ ही जीविका दीदियों द्वारा सामूहिक रूप से मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई गई, जिसमें उन्होंने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगी और अपने आस-पास के सभी लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगी। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे...