जहानाबाद, नवम्बर 16 -- विधायकों ने कहा, जनता ने जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निर्वहन करूंगा अरवल विधायक मनोज कुमार एवं कुर्था के निर्वाचित विधायक पप्पू वर्मा का हुआ अभिनन्दन अरवल, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव के परिणाम के पश्चात अरवल के एक रिसोर्ट में एनडीए गठबंधन के द्वारा अरवल विधानसभा से नव निर्वाचित विधायक मनोज कुमार एवं कुर्था विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक पप्पू वर्मा का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष मिथलेश यादव एवं संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने किया। इस दौरान दोनों विधायक को अंगवस्त्र देकर तथा फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अभिनंदन समारोह में एनडीए कार्यकर्ताओ की काफी भीड़ देखी गई। इस दौरान अरवल विधायक मनोज कुमार ने कहा कि अरवल विधानसभा में हर क्षेत्र...